एमडी पब्लिक स्कूल में मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। एमडी पब्लिक स्कूल की ओर से आज विद्यालय के प्रांगण में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया । विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने आज कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।विद्यालय की प्रधानाचार्य और मैनेजमेंट कार्यक्रम में मौजूद रहे । नन्हे मुन्ने बच्चे राधा और कृष्ण के रूप में अपनी रंग बिरंगी छवि दिखा रहे थे । ऐसा लग रहा था ,जैसे राधा कृष्ण आज जमीन पर ही उतर आए हो इस अवसर पर विद्यालय में कृष्ण पूजा भी आयोजित की गई और प्रसाद वितरण भी किया गया । बड़े उल्लास के साथ समस्त स्कूल सदस्यों ने भी प्रतिभागिता की और उन नन्हे मुन्ने राधा कृष्ण की आरती की।