अपहृत किशोरी को बरामद कर रानीपुर पुलिस ने अपहरणकर्ता दबोचा
रमेश पाठक
हरिद्वार। 7/5/24 को कोतवाली रानीपुर में वादनी श्रीमती नेहा पत्नी पंकज कुमार निवासी बैरियर न 6 की तहरीर के आधार संबंधित अपनी नाबालिग बहन काल्पनिक नाम रूही पुत्री महेंद्र सिंह निवासी निकट बैरियर नंबर 6 कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0स0182/24 धारा 363 आईपीसी बनाम सुशांत पंजीकृत हुआ जिसमें अपहर्ता को तलाश करते हुए सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल डिटेल चेक किए गए दिनांक 21/08/24 को अपहृता को सकुशल बरामद किया गया बाद 164 सीआरपीसी के बयानों के उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।