उद्देश्वर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उद्देश्वर पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमल किशोर शर्मा जी डॉक्टर शैलजा शर्मा जी प्रधानाचार्या श्रीमती आरती गौतम जी श्रीमती खान मैंम उप प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता शर्मा व सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। उद्देश्वर पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में कक्षा नर्सरी एल.के.जी.और यूं. के. जी. के छात्रों ने राधाकृष्ण बनकर नृत्य के माध्यम से श्री कृष्ण लीला का आयोजन किया कक्षा प्रथम व द्वितीय के छात्रों ने कक्षा गतिविधि में भाग लिया। सीनियर विगं के छात्रों ने मटका प्रतियोगिता में भाग लिया व छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर नृत्य किया कक्षा नौ दस ग्यारह बारह के छात्रों ने श्रीकृष्ण लीला को नाटय रूप में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी छात्र बहुत उत्साहित रहे स्कूल प्रबंधक महोदय श्री कमल किशोर शर्मा जी व शैलजा शर्मा जी ने सभी छात्रों को त्योहारों का महत्व समझाते हुए सभी छात्रों व अध्यापकों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी व सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। उद्देश्वर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती गौतम जी ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। सभी छात्र बहुत उत्साहित थे।