लिटिल हार्ट पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी पर्व की धूम
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। लिटिल हार्ट पब्लिक स्कूल पदार्था धनपुरा में क्लास नर्सरी से क्लास 8 तक के बच्चों के द्वारा मनाया गया जन्माष्टमी कार्यक्रम जिसमें बच्चों ने कान्हा जी के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया प्रोग्राम के दौरान बच्चों से कान्हा जी के जन्म से संबंधित प्रश्न उत्तर किए गए।
कार्यक्रम का प्रारंभ श्रीकृष्ण जी की मटकी फोड़ने की बाल लीला से किया गया।
प्रोग्राम में विद्यालय के प्रबंधक श्री मयंक चौहान जी ने बच्चों को कृष्ण जी की बाल लीलाओं के बारे में बताया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के कर्मठ स्टाफ शिवानी चौहान, चित्रा, शीबा प्रवीन, स्वाति राजपूत, निर्जरा, सोनिया ने अपना सहयोग दिया।