बचपन स्कूल में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। बचपन स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर आए और नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल परिसर को फूलों, झूलों और भगवान कृष्ण के चित्रों से सजाया गया था। कार्यक्रम को और अधिक आनंदमय बनाने के लिए सुंदर सजावट की गई थी। शिक्षकों ने इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला।
कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के विद्यार्थियों के लिए मटकी सजाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
दिन को खास और यादगार बनाने के लिए छात्र बांसुरी और माखन मटकी सजावट जैसी विभिन्न गतिविधियों में लगे रहे।