मोबाइल फोन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार
मुनीश शर्मा
हरिद्वार। 24/08/2024 को लेबर चौक से एक व्यक्ति जो लोगों को अपनी मजबूरी बताकर महंगे मोबाइल फोन को सस्ते में बेचे जाने के बात कर झांसे में लेकर कवर के अंदर कांच का टुकड़ा रखकर देने वाले तालिब पुत्र फारूख निवासी किदवई नगर थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश जो दो अदद फोन ओप्पो कंपनी तथा दो अदद भूरे रंग के चैन लगे दो मोबाइल कवर नुमा बरामद हुए तथा इन दोनों कवर के अंदर अलग-अलग कांच के मोबाइल नुमा पीस रखे मिले और तलाशी लेने पर एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ सख्ती से पूछने पर बताया कि मैं यहां सिडकुल क्षेत्र में लेबर टाइप के लोगों को अपने फोन दिखाकर अपने घर की समस्या बात कर सस्ते दाम पर फोन खरीदने के लिए लोगों को बहला फुसला कर अपनी बातों में फंसा लोगों से पैसे लेने के बाद खाली कवर में अपना फोन डालकर देने का नाटक करते हुए अपने पास रखें मोबाइल नुमा कांच के पीस पहले से रखे हुए कवर सहित इनको दे देता हूं और मौके से भाग जाता हूं जो चाकू मुझे मिला है यह मैंने अपनी सुरक्षा के लिए रखा है ताकि अगर मैं कभी भीड़ में फस जाऊं तो लोगों द्वारा धमकाकर वहां से भाग सकूं। उक्त संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 434/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम तालिब अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम
1. कांस्टेबल 1093 अनिल कंडारी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
2. कांस्टेबल 842 हरिराज थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।