प्रो ओस्टियोरेहैब संस्था ने मैनुअल थेरेपी की उन्नत तकनीक पर कार्यशाला का किया आयोजन
जपप्रीत सिंह
ऋषिकेश। प्रो ओस्टियोरेहैब संस्था द्वारा 24 व 25 अगस्त को ऋषिकेश में फिजियोथेरेपी प्रैक्टिशनर्स और छात्रों के लिए मैनुअल थेरेपी की उन्नत तकनीक पर दो दिवसीय सफल कार्यशाला आयोजित की, जिसमें डॉ. अरुणमोझी ने प्रशिक्षण दिया।
यह कार्यशाला डॉ. गुरविंदर सिंह द्वारा आयोजित की गई थी।
डॉ. अरुण ने कहा कि "सीखो और बढ़ो, पैसे के पीछे मत भागो, गुणवत्ता वाला इलाज जरूरी है। पैसे अपने आप आएंगे। इस कार्यशाला के ज्ञान को असली जीवन में लागू करो, तुम सकारात्मक परिणाम देखोगे,साथ ही डॉ. अरुण ने सभी को अपनी कर्तव्य निस्वार्थ भाव से निभाने हेतु प्रेरित किया गया।
छात्रों ने इस कार्यशाला से बहुत कुछ सीखा और संसाधन व्यक्ति की देखरेख में अपना प्रशिक्षण किया।
वही इस वर्कशॉप की मुख्य अतिथि डॉ. मोनिका भी उपस्थित थीं।