अलीपुर गांव के खेड़ा शिव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व
हन्नी कथूरिया
हरिद्वार। अलीपुर गांव के खेड़ा शिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर समिति के सदस्यों खजान सिंह, भगत तोताराम, डॉ अशोक कुमार, राजेश कुमार, महिपाल सिंह, भगवानदास, बालमुकुंद, रामकुमार, सुखबीर सिंह, सहदेव, समय सिंह इत्यादि ने बताया है कि जन्माष्टमी पर्व को मनाने के लिए खेड़ा शिव मंदिर से जुड़े सभी भक्तों द्वारा दो दिन से तैयारी की जा रही थी। सभी के द्वारा मंदिर को बहुत अच्छी तरह से सजाया गया था। संजय राजपूत की अगुवाई में यश, तन्नू, प्रज्वल, रजत, राहुल, देव, अरविंद, निहाल, आदित्य इत्यादि ने सजावट कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।उधर अलीपुर गांव व क्षेत्र के उभरते गायक व कलाकार नागेंद्र कुमार ने अपने साथियों पीयूष, खजान सिंह, सेठपाल, बृज कमल, अमरीश, उदय, किशन,राहुल, संदीप इत्यादि के संग मिलकर अपनी मनमोहक आवाज से मंदिर में आने वाले भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। पूजा करने व भजन कीर्तन में शामिल होने के लिए भक्तों में एक अलग ही उत्साह था। शाम के समय से ही भारी भीड़ उमड़ रही थी। मंदिर में एक अलग ही भव्य माहौल बन गया था। लाइटिंग की व्यवस्था नवीन, अमित, अमन इत्यादि की देखरेख में की गई।