शाहजेब ख़ान को भारतीय किसान यूनियन संग्राम का राष्ट्रीय सह संयोजक बनाया गया
सबसे तेज़ प्रधान टाइम्स
नसीब कुरैशी/गुलफान अहमद
हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन संग्राम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव मुशर्रफ अली का हरिद्वार आगमन पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया पदाधिकारियों के साथ संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई। मुशर्रफ अली ने कहा है कि भारतीय किसान यूनियन संग्राम के मजबूत सिपाही शाहज़ेब खान को राष्ट्रीय अध्यक्ष राव मुशर्रफ अली ने और राष्ट्रीय कमेटी ने उनके कार्य कुशलता को देखते हुए और यूनियन के प्रति हर समय सभी साथियों को लेकर चलने का जो जज्बा शाहज़ेब खान के अंदर है उसको देखते हुए उनको भारतीय किसान यूनियन संग्राम का राष्ट्रीय सह संयोजक की जिम्मेदारी दी है। वह लगातार समाज में बुराइयों को दूर करने के लिए प्रयास करते रहते हैं और किसान मजदूर व्यापारी की आवाज को उठाने का काम समय-समय पर करते हैं। भारतीय किसान यूनियन संग्राम के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राव मुशर्रफ अली के नेतृत्व में लगातार वर्षों से चले आ रहे हैं।
शाहज़ेब ख़ान ने कहा है कि जो भी संगठन के प्रति कार्य होंगा मैं उससे कभी पीछे नहीं हटूंगा और किसानों की आवाज बनकर संगठन के प्रति अपनी मेहनत और लगन से अपने पद की गरिमा निभाऊंगा और जितने भी आवाम पर जुल्म हो रहे हैं उनकी आवाज बनकर राष्ट्र के हर कोने तक भारतीय किसान यूनियन संग्राम की आवाज गूंजेगी। मैं किसान का बेटा हूं अन्न पैदा करना कितना कठिन काम है वो हम जानते हैं।
शाहजेब ख़ान ने कुछ इस अंदाज़ में कहा, मैं अपनी रुह के छालों का कुछ हिसाब करूं, मैं चाहता था चिरागों को आफताब करूं,मुझे बुतों से इजाजत अगर कभी मिल जाएं तो हिंदुस्तान के राजनेताओं को बेनकाब करूं।
इस दौरान अकरम हुसैन जावेद अज़ीम कुरैशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।