जन्माष्टमी पर संस्कार भारती ने किया श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन
कुलदीप शर्मा
हरिद्वार। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर संस्कार भारती,महानगर इकाई हरिद्वार की मातृ शक्तियों के संयोजन से श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन श्री शिव मंदिर समिति शिवालिक नगर के सहयोग से मंदिर प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।
प्रतियोगिता तीन वर्ग में आयोजित की गई - अरुण वर्ग: 3 वर्ष तक, उदय वर्ग: 3 से 6 वर्ष तक तथा शिशु वर्ग: 6 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए। प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन प्रथम दोनों वर्ग में नन्हें कलाकारों का केवल रूपसज्जा (मूक प्रदर्शन) के आधार पर तथा शिशु वर्ग में रूपसज्जा के साथ-साथ अभिनय और निर्णायक मण्डल द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब के आधार पर किया गया। अरुण वर्ग में मा. ईशान पाठक प्रथम , मा. ईशान गिरी द्वितीय वृद्धि और ऋषभ तृतीय रहें । उदय वर्ग में मा. मानव गोसाईं प्रथम, प्रिंस धाकड़ द्वितीय, कु. आरोही कश्यप तृतीय रही तथा शिशु वर्ग में मा. कार्तिक पाल प्रथम और मा. वर्णित भट्ट द्वितीय रहें। सभी विजेता कलाकारों को मंच पर प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री आदेश चौहान जी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री जगदीश लाल पहवा जी, प्रांतीय मंत्री श्री सुनील कुमार चौहान, सहसंपर्क प्रमुख श्री राकेश मालवीय और श्री शिव मंदिर समिति शिवालिक के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार माथुर उपाध्यक्ष अशोक कुमार मेहता कोषाध्यक्ष पवन कुमार सक्सेना महासचिव शशि भूषण पांडे के साथ मंदिर समिति के अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें।
मुख्य निर्णायक की भूमिका में श्रीमती नीता नय्यर, श्रीमती शशि सिंह और श्रीमती बीना गुप्ता जी रही, कार्यक्रम में सहयोगी की भूमिका में श्रीमती रेखा सिंघल, श्रीमती ज्योति भट्ट, श्रीमती राजकुमारी राजेश्वरी, श्रीमती आशा साहनी के साथ साथ डी. के. चौहान, श्री आर. पी. यादव, श्री सुबोध कुमार, संस्कार भारती महानगर इकाई अध्यक्ष श्री करण सिंह सैनी का. अध्यक्ष श्री देवेन्द्र मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री कमल सैनी, सुनील सैनी, संतोष मिश्रा आदि संस्कार भारती के कई सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति बनी रही। कार्यक्रम संयोजन के लिए इकाई मंत्री संतोष कुमार साहू ने मंदिर समिति के साथ साथ सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।