जीआरपी ने चलाया सघन चैकिंग अभियान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रंजीत गौतम
देहरादून। पुलिस अधीक्षक, रेलवेज उत्तराखण्ड के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज के दिशा-निर्देशन में अपराधों की रोकथाम हेतु निरन्तर जीआरपी क्षेत्रांर्गत चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, व ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी की जा रही है । जिसके परिपेक्ष में आज दिनांक- 26/08/2024 को जीआरपी, उत्तराखण्ड के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत रेलवे स्टेशनो के समस्त प्लेटफॉर्म ,यात्री प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम ,टिकट घर ,पार्किंग ,एवं सर्कुलेटिंग एरिया, रेलवे लाइन व सभी संवेदनशील जगह पर बम निरोधक दस्ता एवं स्वान दल के द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
चैकिंग अभियान के माध्यम से आगन्तुको एवं यात्रियों को रेल में हो रहे अपराधों के बारे में जागरूक किया गया व दिन -प्रतिदिन बढ़ रहे साईबर सम्बन्धित अपराधों के बारे में जागरूक कर सतर्क किया गया।
साथ ही नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
आने-जाने वाले यात्रियों को जहरखुरानी से सावधानी रखने हेतु बताया गया।
यात्रा के दौरान अपने छोटे बच्चो, मोबाईल फोन, अन्य कीमती सामान का ध्यान रखने हेतु बताया गया।
साथ ही जीआरपी के पुरुष/महिला कर्म0गणो द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत सशस्त्र ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी के दौरान #रेल_सुरक्षा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति मॉड्यूल के बारे में बताकर आम -जनमानस व महिलाओं को निरन्तर जागरूक किया जा रहा है।