मुख्य आरक्षी स्व. उत्सव सैनी के परिजनों को दिया गया एक करोड़ धनराशि का चैक
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रंजीत गौतम
हरिद्वार। जी0आर0पी0 उत्तराखण्ड में तैनात मुख्य आरक्षी स्व0 उत्सव सैनी का ड्यूटी के दौरान दिनांक 08/04/2024 को हुई रेल दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण निधन हो गया था।
सरिता डोबाल, एसपी जीआरपी के प्रयास व रविन्द्र कुमार,उप महाप्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक हरिद्वार के सहयोग से मुख्य आरक्षी स्व0 उत्सव सैनी की पत्नी व परिजनों को पी0एस0पी0 पैकेज के अंतर्गत एक करोड़ की धनराशि का चैक प्रदान किया गया।