वरुणावत पर्वत से मलबा और बोल्डर आने वाले क्षेत्र का एसपी उत्तरकाशी ने किया निरीक्षण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रंजीत गौतम
उत्तरकाशी। कल देर रात्रि को उत्तरकाशी गुफियार क्षेत्र में हुई अत्यधिक वर्षा के कारण वरुणावत पर्वत से मलवा और बोल्डर आये क्षेत्र का आज 28.08.2024 को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। क्षेत्र में स्थिति सामान्य है। एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा गुफियारा क्षेत्र का निरीक्षण करते हुये *स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम ली गई, सभी को बरसात के दौरान एहतियात बरतते हुये सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी गयी, वाहनों को नालों/गदेरों के पास पार्क न करने, सुरक्षित स्थानों पर वाहनों को पार्क करने हेतु बताया गया। आमजन को सुरक्षा का भरोषा दिलाते हुये *किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायतार्थ हेतु तुरन्त हेल्पलाईन नम्बर 112 व पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना देने की हिदायत दी गई।