कौशलम कार्यक्रम के तहत जीजीआईसी ज्वालापुर में प्रधानाचार्यों व शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पंकज राज चौहान
हरिद्वार। 27 अगस्त 2024 को पी एम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में कौशलम पाठ्यक्रम के अंतर्गत बहादराबाद विकासखंड के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों का अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमति पूनम राणा के द्वारा प्रातः 9:00 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत 26 प्रधानाचार्य एवं 88 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा,जिसमें कौशलम् कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर राजेश राय, डॉक्टर नवीन सैनी,श्रीमति अनुराधा चौधरी एवं श्रीमति शशिबाला तथा प्रमोद कुमार के द्वारा प्रधानाचार्यों को एक दिन एवं शिक्षकों को 2 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम के पहले दिन राजेंद्र चौधरी ने प्रधानाचार्यों के सम्मुख कौशलम् कार्यक्रम के सभी विषयों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत नई शिक्षा नीति को शीर्ष महत्ता दी गई है, जिसके द्वारा विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और शिक्षक लाभान्वित होंगे।