जिला प्रेस क्लब ने किया नवनिर्वाचित सांसद इमरान मसूद का अभिनन्दन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पंकज राज चौहान
पत्रकारों की सुरक्षा से सम्बन्धित कानून के लिए लोकसभा में प्राईवेट मेम्बर बिल लाएंगे : इमरान मसूद
रुड़की। सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद इमरान मसूद ने कहा कि वह पत्रकारों की सुरक्षा से सम्बन्धित कानून बनाने के लिए लोकसभा में प्राईवेट मेम्बर बिल लायेंगे,ताकि देश में मीडिया से जुडे पत्रकार बेखौफ होकर अपना काम कर सकें।सांसद इमरान मसूद यहां चकरौता रोड स्थित जिला प्रेस क्लब के मुख्य संरक्षक जावेद साबरी के आवास पर आयोजित अपने स्वागत व सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
सांसद इमरान मसूद ने कहा कि आज देश में पत्रकारों के ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं तथा मीडिया को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होनें कहा कि वह लोकसभा में प्राईवेट मेम्बर बिल लायेंगे,ताकि समूचे देश का ध्यान इस ओर आकर्षित किया जा सके और पत्रकारों की सुरक्षा,पेंशन आदि मामलों का समाधान कराया जा सके। सांसद इमरान मसूद ने संसद में पेश किये गये वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के बारे में कहा कि वक्फ बोर्ड पर केन्द्र सरकार की नीयत साफ नहीं है। वक्फ कानून सन् 1906 में बनाया गया था और उसमें 1955 में संशोधन किया गया था। उन्होंने कहा कि देश में सेना व रेलवे के बाद वक्फ बेार्ड के पास सर्वाधिक सम्पत्ति है। कहा कि सच्चर आयोग की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति के किराये से सिर्फ 12 करोड रूपये की आय का अनुमान है जो वर्तमान में 50 करोड रूपये बैठती है। उन्होंने कहा कि यदि ईमानदारी से कार्य किया जाये तो मुस्लिम समाज की विधवाओं व गरीब बच्चों को सरकार से किसी मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मध्य प्रदेश के छतरपुर में सरकार द्वारा बिल्डिंग पर बुल्डोजर चलवाये जाने की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी सूरत में बुल्डोजर संस्कृति को बर्दाश्त नहीं करेगी तथा इसके खिलाफ आन्दोलन का बिगुल बजाने का कार्य करेगी। सांसद इमरान मसूद ने गंभीर रूप से बीमार लोगों को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि दिलाने तथा देवबन्द व बेहट में प्रत्येक माह दो बार जनता की समस्या सुनने की भी घोषणा की।
जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्य संरक्षक जावेद साबरी,जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान व संयोजक अबु बकर शिबली के नेतृत्व में सांसद इमरान मसूद को अंगवस्त्र पहनाकर व स्मृति-चित्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान क्लब के संरक्षक एम०रियाज हाशमी,कुमार योगेश, डा०शाहिद जुबैरी,महासचिव सुधीर सोहल,अरविन्द टेबक,मोईन सिद्दीकी,मनोज सिंघल,श्रवण शर्मा,डा०राकेश गर्ग,आबाद अली शेख, सुरेन्द्र अरोडा,चौ०धीरज सिंह,राव उस्मान,अश्विनी रोहिला,मनोज मिड्ढा,नरेश गोयल,इन्द्रेश त्यागी,हसनैन जैदी,डा०मुस्तकीम राव,अशोक शर्मा, नवीन धीमान,नदीम निजामी,सुरेन्द्र अरोडा,दीपक अरोडा,राजकिशोर शर्मा,जैद खान,संजीव खुराना,फहीम उस्मानी,मुशर्रफ,सुनील चौधरी,मुनसब अली,प्रवेज अहमद,विपिन बजाज,गगन गुम्बर, मोहित जसवाल,गौरव बजाज,अनिल कुछाडिया, अमानुल्लाह,मदन सिंह राकेश ठाकुर,विशेष गुरेजा,राव अखलाक, रियासत आदि पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जावेद साबरी व संचालन एम०रियाज हाशमी ने किया।