एचईसी कॉलेज में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस‘ पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
मनन ढिंगरा
हरिद्वार। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में ‘नेशनल स्पोर्टस डे‘ के अवसर पर ‘स्पोर्टस क्लब‘ द्वारा ‘एचईसी स्पॉर्टन-2024‘ थीम पर खेलों का आयोजन किया गया। संस्थान के चेयरमैन संदीप चौधरी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकॉमनायें देते हुये बताया कि ‘राष्ट्रीय खेल दिवस‘ हॉकी के जादुगर ध्यानचंद के सम्मान में उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रतिवर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है। डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवााल ने खेलों से होने वाले स्वास्थ्य लाभ पर प्रकाश डाला।
खेल काआर्डिनेटर उमराव सिंह ने बताया कि आज इस अवसर पर आर्म रैस्लिंग, थ्री लैग रेस, बैलून गेम, वन मिनट पुश अप, स्लो साईकिल रेस, सैक रेस, हैड टो एंड कैच द बॉटल, वाटर बकेट इत्यादि खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें 500 से अधिक छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। ‘आर्म्स रैसलिंग प्रतियोगिता‘ में छात्रा वर्ग में अनीशा एवं पुरूष वर्ग में वासु, देव, अजीत ने विभिन्न भार वर्गो में जीत दर्ज की। ‘थ्री लैग रेस‘ में कृतिका व मुस्कान तथा निहारिका व अहाना ने बाजी मारी। ‘बैलून गेम‘ में आस्था सैनी, हिमांशु व कन्हैया गिरी अव्वल रहे। ‘वन मिनट पुश-अप गेम‘ में छात्र वर्ग में दीक्षित सैनी, अनीश, अमन व छात्रा वर्ग में रितु बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ‘स्लो साईकिल रेस‘ में जतिन ने व ‘सैक रेस‘ में निहारिका चौहान व ‘फुट हैंड प्रिंट गेम में नीकिता, ‘बाल एण्ड बास्केट गेम‘ में तन्नु ने, ‘लिसनिंग एवं रिएक्टिंग‘ में यश नेगी ने, ‘हैड एण्ड टो कैच द बॉटल‘ छात्र वर्ग में वरूण एवं छात्रा वर्ग में ,खुशुी बिष्ट ने बाजी मारी। ‘वाटर बकेट गेम‘ में भार्गव, खुशी, नेहा, गौरांशी, सुष्टि, श्रेया, सलोनी एवं ।टिया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
कार्यक्रम के समापन पर सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया, जिसमें स्पोर्टस क्लब के सदस्यो सहित रितु मोदी, सपना सकलानी, दीपशिखा बोहरा, रश्मि सक्सेना, नीलम वर्मा, उमिषा त्यागी, स्वपनिल शर्मा, डा0 राहुल सिंह, अकांक्षा चौहान, अशोक, कुमारप्रीत, उत्कर्ष, वन्दना, देवांशी, कमलकान्त, पूजा चौहान, विष्णु, नुपुर गर्ग आदि उपस्थित रहे।