नवीन मंडी वाली क्षतिग्रस्त सड़क को दोबारा बनवाए लोक निर्माण विभाग : विपिन गुप्ता
अमित अरोड़ा
हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर नवीन मंडी वाली क्षतिग्रस्त सड़क को दोबारा बनवाए जाने का अनुरोध किया है।
पत्र में कहा गया है कि नवीन सब्जी मंडी ज्वालापुर से लेकर सराय जाने वाली सड़क पर पहले गड्ढे सामान्य थे, लेकिन अब वो एक एक फुट गहरे हो चुके हैं। आये दिन वहाँ वाहन दुर्घटना हो रही है, कल भी स्कूल अध्यापिकाओ की एक ई-रिक्शा वहाँ पलट गई। स्कूटर, मोटर बाइक की दुर्घटनाएं तो आये दिन हो ही रही हैं।
बरसात में पानी भर जाने के कारण गड्ढा नजर नही आता जिसके कारण आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग को इस और तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए। इस सड़क पर अनेक स्कूल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, अस्पताल, नवीन मंडी स्थल और अनेक आवासीय कॉलोनी हैं। 25000 से अधिक की आबादी इसके आसपास निवास करती है। ये सड़क सराय होते हुए अनेक ग्रामों में जाती है।
शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने क्षेत्र वासियों की ओर से सड़क को दोबारा बनवा जाने का आग्रह किया है।