मदरहुड विश्वविद्यालय में “राष्ट्रीय खेल दिवस” पर छात्रों के लिए सेमिनार का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 29/08/25 को मदरहुड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया। जैसा कि ज्ञात हो कि आज हॉकी के विश्व विख्यात और हॉकी के जादूगर,लीजेंड खिलाड़ी ध्यान चंद जी के जन्मदिन की पुण्यतिथि पर भारत वर्ष में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है उसी उपलक्ष में आज विश्वविद्यालय में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता भारत के विख्यात शिक्षाविद् और स्पोर्ट्स एकेडमी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (spaa) के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र अरोड़ा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो०(डॉ०) नरेंद्र शर्मा और मुख्य अतिथि द्वारा स्यूंक्तरूप से माँ सरस्वती जी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
विश्वविद्यालय कुलपति ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ अनुज शर्मा ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्नेह अभिनंदन और स्वागत किया।
छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने खेल से 21वी सदी के प्रबंधन उपकरण सीखना विषय पर सभी छात्रों को पढ़ने के साथ साथ खेल पर भी विशेष रुचि दिखाने को कहा,और कहा कि खेलेगा इंडिया -खिलेगा इंडिया मंत्र के साथ सभी छात्रों को शिक्षा में खेल भावना की तरह प्रबंधन करके सफलता के पथ पर अग्रसर होने का मंत्र बताया।जिस प्रकार हॉकी में खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी पर विश्वास कर पास देता है उसी प्रकार प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वो शिक्षा हो या इंडस्ट्री हो सभी जगह एक दूसरे पर हम विश्वास का भाव रखकर आगे बढ़ सकते है।हॉकी के खेल से छात्र लीडरशिप,रिलेशनशिप बिल्डिंग और विश्वास को हम कॉर्पोरेट में अमल में ला सकते है।डॉ अरोड़ा ने बताया कि अब खेल में रोज़गार के अनेक अवसर है। रोज़गार के पहलू पर पहले खेल को नीचे के स्तर पर रखा जाता था मगर अब परिवेश बदला है अब खेलों में रोज़गार के बहुत अवर है। छात्र बीबीए,एमबीए,बीसीए और अन्य कोर्स इन स्पोर्ट्स में किए जा सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में अपने धन्यवाद भाषण में विश्वविद्यालय कुलपति ने सभी छात्रों को संबोधित किया और सभी छात्रों को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर श्री अजय गोपाल शर्मा(कुलसचिव),डॉ विकास गुप्ता,डॉ कन्नादासन,नरेश मीना, डॉ हर्षा शर्मा,डॉ पी अग्रवाल,डॉ रवींद्र,डॉ सोनिया,तनिष्का शर्मा,स्पोर्ट्स इंचार्ज सचिन कुमार,और कार्यक्रम संचालन मिस शिवाली ने किया।