अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र एवं दंत जांच शिविर का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 28 अगस्त 2024 को अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के प्राइमरी विंग में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों के लिए "मुस्कान फाउंडेशन "के नेतृत्व में दो दिवसीय नेत्र एवं दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर एस. सरकार जी,संयुक्त निदेशक सिद्धार्थ अहलूवालिया जी, एवं विंग कोऑर्डिनेटर श्रीमती सीमा नरूला जी ने "नेत्र चिकित्सक" डॉ छवि त्यागी एवं टीम, "दंत चिकित्सक" डॉ संतोष प्रसाद एवं टीम, तथा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती नेहा मालिक जी एवं टीम को इस शिविर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।