बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार व पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर से रेप के विरोध में रुड़की में निकाली विशाल जनाक्रोश रैली
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पंकज राज चौहान
रुड़की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हुए अत्याचार,हत्याओं एवं धार्मिक स्थलों के ध्वस्तिकरण तथा पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ रेप की घटना के विरोध में जनाक्रोश रैली निकाली गई। हजारों की संख्या में नेहरू स्टेडियम में पहुंचे नागरिकों ने नगर के मुख्य बाजार,सिविल लाइन होते हुए विशाल जनाक्रोश रैली निकाली,जिसको महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी महाराज,आचार्य रमेश सेमवाल महाराज तथा राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी ने रवाना किया।
जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार बहुत ही निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण हैंं।उन्होंने कहा कि वहां पर हिंदू अल्पसंख्यक व उनके धार्मिक स्थल सुरक्षित नहीं हैं तथा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है,जिसे यहां का हिंदू समाज किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए वह कठोर कदम उठाएं। बंगाल में हुए डॉक्टर के रेप को भी घोर निंदनीय घटना करार देते हुए उन्होंने कहा कि आज बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। आए दिन वहां गंभीर घटनाएं हो रही हैं,जिन्हें रोकने में वहां की सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है।
जनाक्रोश रैली में युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा,भाजपा ओबीसी मोर्चा के वरिष्ठ नेता चौधरी धीर सिंह,ऋषिपाल बालियान,डॉक्टर अनिल शर्मा,रश्मि चौधरी,पंडित राजकुमार दुखी आदि अनेक लोग अपने समर्थकों के साथ पहुंचे।