महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज का नैक प्रत्यायन हेतु नैक पीयर टीम ने किया निरीक्षण
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 30.08.2024 को महिला विद्यालय डिग्री कालेज, सती कुण्ड, कनखल हरिद्वार में नैक प्रत्यायन के द्वित्तीय चरण हेतु नैक पीयर टीम का निरीक्षण हुआ जिसमें डॉ. अब्दुल खादर एमके, चेयरपर्सन (कन्जूर विश्वविद्यालय, कन्नूर), डॉ मिताली चिनारा को-ऑर्डिनेटर (भुवनेश्वर, उड़ीसा), डॉ. टी पूनगोडी, विजयकुमार, सदस्य (ओमालूर तालुक, सेलम, तमिलनाडु) ने महाविद्यालय के सभी विभागों का निरीक्षण किया। पुस्तकालय में छात्राओं को किताबें देना व लेने के साथ अखबार, मैगजीन आदि की प्रक्रिया को समझा। छात्राओं, भूतपूर्व छात्राओं व अभिभावकों के साथ चर्चा की गई, जिसमें भूतपूर्व छात्राओं व अभिभावकों ने महाविद्यालय से सम्बन्धित अपने अनुभव साझा किए। महाविद्यालय की सचिव डा० वीणा शास्त्री, प्रबन्धक श्री अशोक शास्त्री, श्रीमती विशाखा कुमार, निदेशिका (एम०सी०एस० बाल विद्यापीठ स्कूल), प्राचार्या प्रो० गीता जोशी के साथ बैठक हुई। सास्कृतिक कार्यक्रम के बाद पहले दिन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई और समस्त प्राध्यापिकाओं व शिक्षणेतर कर्मचारियों ने निरीक्षण में पूर्ण सहयोग किया।