व्यापार मंडल अध्यक्ष के पत्र पर हुई कार्रवाई,पीडब्ल्यूडी ने सड़क मरम्मत कराई
अमित अरोड़ा
हरिद्वार। 29 अगस्त 2024 को पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने नवीन मंडी से सराय जाने वाली सड़क की खस्ता हाल के बारे में लिखा था और फोटो भी भेजे थे जिस पर संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता को तत्काल सड़क की मरम्मत आदि करने का निर्देश दिया, परिणाम स्वरूप टाइल से सड़क के गड्ढे भरे जा रहे हैं। इसी प्रकार शीघ्र ही सिंचाई विभाग द्वारा हरिलोक तिराहे से सराय जाने वाली सड़क का कार्य करवाया जायेगा।
आसपास के कॉलोनी वासियों ने विपिन गुप्ता का आभार प्रकट किया है,।