वैश्य समाज ने कुष्ठ आश्रम में दिव्यांगों को बांटे सहायता उपकरण
शिप्रा अग्रवाल
हरिद्वार। हरिद्वार वैश्य समाज एवं अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन वैश्य बंधु समाज द्वारा कुष्ठ आश्रम में विकलांगों के लिये व्हील चेयर इत्यादि उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया।
हरिद्वार वैश्य समाज, सेवा के विभिन्न आयामों में निरंतर कार्य शील है. इसी कड़ी में शरीर से अक्षम लोगो की सहायता के लिए अनेक उपकरणों की व्यवस्था कर वितरण का कार्य आरंभ किया जा रहा है. निर्बल और असहाय अपंग लोग स्वयं से अपने कार्य कर सकें, इसके लिए अनेक उपकरण आज बाज़ार में हैं, आवश्यकता है उन लोगो कि जो लोगों के कष्ट को आत्मसात् कर के उनके कष्ट निवारण के लिए सामने आए. वैश्य समाज इन सभी की सहायता के लिए कटिबद्ध है. आज कुष्ठ आश्रम से इस सेवा का आरंभ किया गया. पराग गुप्ता जी, संस्थापक अशोक अग्रवाल जी अध्यक्ष विनीत अग्रवाल जी माधविक मित्तल जी एडवोकेट राकेश गुप्ता जी महेश माहेश्वरी जीशशि अग्रवाल नीति मेहता पिंकी अग्रवाल शिप्रा अग्रवाल अंजलि महेश्वरी इन सभी की उपस्थिति कुष्ठ आश्रम में सराहनीय रही।