अलीपुर गांव के खेड़ा शिव मंदिर में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण भगवान की छठी
हितेश चौहान/हन्नी कथूरिया
हरिद्वार। अलीपुर गांव के खेड़ा शिव मंदिर में 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में एक भव्य आयोजन सभी ने मिलकर किया था। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद आज छठी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर समिति के सदस्य खजान सिंह, भगत तोताराम, भगवानदास, बालमुकुंद, महिपाल, राजेश, रामकुमार, डॉ अशोक कुमार, सुखबीर सिंह, सहदेव, संजय, नवीन, अमन, प्रशांत इत्यादि ने बताया है कि छठी पूजन आयोजन के उपलक्ष में आज सुबह खेड़ा शिव मंदिर पर विधि- विधान से हवन पूजन किया गया। हवन पूजन होने के पश्चात भोग लगाकर भंडारे का वितरण किया गया। भंडारे में कढ़ी चावल प्रसाद बनवाया गया था। सभी ने भंडारा वितरण करवाने में अपना योगदान दिया। यह सभी कार्य ग्रामवासियों के द्वारा दिए गए दान से किए गए। ग्रामवासी सदैव आयोजन को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर दान व श्रमदान करवाते हैं। जिससे मंदिर पर होने वाले किसी भी आयोजन को करवाने में कोई भी समस्या नहीं आती है। बच्चे, युवा, बुजुर्ग व महिलाएं सभी मिलकर अपना योगदान देते हैं। बाहर नौकरी करने वाले पवन चौहान, रेशु, अमित, संजय सैनी, संजय कुमार, सुनील, स्वास्तिक, विकास, राज सिंह, अविनाश, राहुल, सचिन इत्यादि हमेशा आयोजनों में दान देने व सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
आयोजन में हुकुमचंद,आनंद चौहान, अमित चौहान, गुलाब सिंह, बाबूराम, राकेश, अजय,मोहनलाल, डॉ हरबंस, प्रभात,यश, चंचल, संदीप कश्यप, अतुल, निहाल, धीरज, तुषार, प्रदीप, गौरव इत्यादि उपस्थित रहे।