राजकीय इंटर कॉलेज पूजारगांव सकलाना में अभिभावक शिक्षक संघ का गठन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
विपुल सकलानी
टिहरी। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पूजारगांव सकलाना में अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया गया जिसमें गंभीर पवार को संघ का अध्यक्ष उपाध्यक्ष प्रधानाचार्य से संतोष कुमार सहगल सचिव श्विनय कुमार को चयनित किया गया को चयनित किया गया एसम़सी अध्यक्ष के रूप में श्रीमती पंचमा देवी को चुना गया । बैठक में अभिभावकों के द्वारा बेहतरीन परीक्षा फल के लिए खुशी जारी की गई और प्रधानाचार्य संतोष कुमार सहगल द्वारा छात्र छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए वर्ष भर का कार्य योजना बैठक में रखी कार्यक्रम का संचालन कमलेश सकलानी प्रवक्ता के द्वारा किया गया एवं समस्त अभिभावकों को इस वर्ष होने वाले विद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के संबंध में संबंध में चर्चा की गई बैठक में पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रेखा चंद्र मोहन सेमवाल ललित मोहन सकलानी हीरा सिंह पवार आदि शिक्षक उपस्थित रहे बैठक की कार्रवाई लेखा कार्य विद्यालय के शिक्षक श्री अतुल रमोला के द्वारा किया गया।।