सेवानिवृत हो रहे कांस्टेबल को एसपी जीआरपी ने ससम्मान दी विदाई
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रंजीत गौतम
हरिद्वार। पुलिस अधीक्षक जीआरपी द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर कानि0 सतीश त्यागी जी को फूल माला के साथ किया गया विदा आज दिनांक 31/08/2024 को जीआरपी उत्तराखण्ड में नियुक्त कानि0 सतीश त्यागी जी के सेवानिवृत्त के अवसर पर पुलिस कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। भावुकता, हर्ष एवं उत्साह से भरे इन लम्हों में सरिता डोबाल,पुलिस अधीक्षक जीआरपी द्वारा फूल माला पहनाकर, तत्पश्चात शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं सभी की तरफ से भेंट देकर सेवानिवृत्त हो रहे कानि0 सतीश त्यागी जी को सम्मान के साथ सरकारी वाहन से विदा किया गया। उक्त कानि0 पूर्व में आर्मी में 17 वर्ष अपनी सेवा दे चुके है व साथ ही 22 वर्ष 6 महीने के सेवाकाल के दौरान जनता की मदद करने के लिए हर समय तैयार रहने एवं बिना रुके-बिना थके जनसेवा करने की लगन की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी अन्य साथियों का मार्गदर्शन करने का आग्रह करते हुए उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। उक्त विदाई समारोह में कानि0 सतीश त्यागी जी के परिजन भी मौजूद रहे।