कार्मिक सम्मेलन एवं मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी जीआरपी ने दिए निर्देश
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रंजीत गौतम
हरिद्वार। 31-08-2024 को सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक, जीआरपी द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस मुख्यालय हरिद्वार के सभागार में माह जुलाई-2024 की मासिक अपराध गोष्ठी व कार्मिको का सम्मेलन लिया गया । सर्वप्रथम माह जुलाई -2024 मे सराहनीय कार्य करने पर निम्न को इम्पलाय ऑफ द मन्थ घोषित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया-
उ0नि0 संजय शर्मा, थानाध्यक्ष थाना जीआरपी लक्सर।
उक्त के अतिरिक्त सराहनीय कार्य करने वाले निम्न कार्मिको को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया-
1-उ0नि0 नरेश कोहली, थानाध्यक्ष थाना जीआरपी काठगोदाम
2-उ0नि0 नीरज जोशी, प्रभारी चौकी जीआरपी लालकुंआ।
3-अ0उ0नि0 सुमन, थाना जीआरपी काठगोदाम
4-हे0कानि0 06 अनिल कुमार, थाना जीआरपी काठगोदाम
5-कानि0 147 प्रताप नाथ, थाना जीआरपी काठगोदाम
6-कानि0 48 मनोज लिंगवाल, थाना जीआरपी काठगोदाम
7-कानि0 जयपाल सिंह, थाना जीआरपी लक्सर
8-कानि0 जितेन्द्र पांचाल, थाना जीआरपी लक्सर
तत्पश्चात् गोष्ठी में उपस्थित सभी थाना/चौकी एवं शाखा प्रभारियों को निम्न दिशा निर्देश निर्गत किये गये-
1-पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड द्वारा जारी परिपत्र संख्या-02 में अंकित बिन्दुओं का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
2- थानों में दिवसाधिकारी/रात्रिधिकारी नियुक्त करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
3-थानों में प्रचलित शिकायत पंजीकरण रजिस्टर को अद्यावधिक रखने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
4-एनडीपीएस एक्ट में प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी के निकट पर्यवेक्षण में थाना जीआरपी हरिद्वार, लक्सर व देहरादून से एक संयुक्त टीम का गठन किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
5-NAFIS सॉफ्टवेयर में अज्ञात शव, सजायाफ्ता, गिरफ्तार अभियुक्तो के फिंगर प्रिन्ट ब्लैक इंक से लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
6-CEIR PORTAL में मोबाईल चोरी का शत प्रतिशत अंकन किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
7-अज्ञात शवों को सीसीटीएनएस में अपलोड किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया।
8- ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु पूर्व में प्रकाश में आये गैंगो का सत्यापन करने, सुनसान रेलवे ट्रैको पर पैट्रोलिंग करने एवं ट्रेनों में सशस्त्र एस्कोर्ट ड्यूटी नियुक्त करने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया।
9-लम्बित विवेचनाओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाये ।
10-निरोधात्मक कार्यवाही जैसे- पुलिस एक्ट, एम0वी0 एक्ट, आबकारी एक्ट, व कोटपा एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही की जाये ।
11- रेलवे स्टेशनों पर फोन चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर सीसीटीवी आदि के माध्यम से चैक कर आवश्यक कार्यवाही समय से करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
12-मा0 न्या0 से प्राप्त सम्मन/वारण्टो की शत-प्रतिशत तामील हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
13-हैल्प लाईन नम्बर 112,139, 1930, का रेलवे स्टेशनों में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें ।
14-थानों में लम्बित मालों की नियमानुसार अधिक से अधिक निस्तारण की कार्यवाही कराये।
उक्त गोष्ठी/सम्मेलन में निम्न अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया-
1- टी0एस0 राणा, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी देहरादून
2- बिपेन्द्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक जीआरपी लाईन
3 अनुज सिंह, थानाध्यक्ष थाना जीआरपी हरिद्वार
4- संजय शर्मा, थानाध्यक्ष थाना जीआरपी लक्सर
5- नरेश कोहली, थानाध्यक्ष थाना जीआरपी काठगोदाम
6-श् त्रिभुवन जोशी, प्रभारी चौकी जीआरपी ऋषिकेश
7- प्रीति कर्णवाल, प्रभारी चौकी जीआरपी रूडकी
8- नीरज जोशी, प्रभारी चौकी जीआरपी लालकुंआ
9-श्रीमती गीता गोला, प्रभारी चौकी जीआरपी रामनगर
10- तरन्नुम सईद, प्रभारी चौकी जीआरपी काशीपुर
11- मंजू तोमर, प्रधान लिपिक जीआरपी
12- हेमा पाण्डेय, आंकिक जीआरपी।