रेलवे स्टेशन पर घूम रही मुूक-बधिर युवती को जीआरपी काशीपुर ने परिजनों को सौंपा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रंजीत गौतम
काशीपुर। 30.08.2024 को जीआरपी चौकी काशीपुर मे एक बालिका उम्र- 18 वर्ष निवासी- नागल जट थाना-हल्दौर जिला- बिजनौर,उत्तर प्रदेश जो कि बोलने व सुनने में असमर्थ है एवं गूंगी बहरी है। काशीपुर रेलवे स्टेशन पर घूम रही थी। जिसके परिजनों से संपर्क कर परिजनों को चौकी जीआरपी काशीपुर पर बुलाया गया व बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर चौकी से रुखसत किया गया।
बालिका को सकुशल पाकर उसके परिजनों द्वारा उत्तराखंड जीआरपी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।(1) उ0नि0 तरन्नुम सईद, प्रभारी चौकी जीआरपी काशीपुर
(2) हे0कानि0 सुमेश रावत
(2) म0कानि0 पिंकी कोहली।