रोहालकी किशनपुर गांव के खेड़ा शिव मंदिर में भगवान कृष्ण की छठी पर भव्य आयोजन
हितेश चौहान/हन्नी कथूरिया
हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र के रोहालकी किशनपुर गांव के खेड़ा शिव मंदिर में 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में एक भव्य आयोजन सभी ग्रामवासियों द्वारा मिलकर किया था। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद छटे दिन छठी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ग्रामीणों द्वारा मंदिर के प्रांगण में भण्डारे का आयोजन भी किया गया गया । जिसमें सभी ग्रामवासियों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया । रोहालकी किशनपुर के ग्रामवासियों में पंडित गौतम मिश्रा, ऊधम सिंह, सुमीत चौहान, विदित चौहान, सतेंदर चौहान, विनीत चौहान, काकू, मोती चौहान, दिग्विजय चौहान और अलीपुर के ग्रामवासियों में खजान सिंह, भगत तोताराम, भगवानदास, बालमुकुंद, महिपाल, राजेश, रामकुमार, डॉ अशोक कुमार, सुखबीर सिंह, सहदेव, संजय, नवीन, अमन, प्रशांत इत्यादि ने बताया है कि छठी पूजन आयोजन के उपलक्ष में शिव मंदिर पर विधि- विधान से हवन पूजन किया गया। हवन पूजन होने के पश्चात भोग लगाकर भंडारे का वितरण किया गया। भंडारे में कढ़ी चावल प्रसाद बनवाया गया था। सभी ने भंडारा वितरण करवाने में अपना योगदान दिया। । ग्रामवासी सदैव आयोजन को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर दान व श्रमदान करवाते हैं। जिससे मंदिर पर होने वाले किसी भी आयोजन को करवाने में कोई भी समस्या नहीं आती है। बच्चे, युवा, बुजुर्ग व महिलाएं सभी मिलकर अपना योगदान देते हैं। समस्त ग्रामवासी हमेशा आयोजनों में दान देने व सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।