रामलीला मंचन आयोजन कमेटी सेक्टर 4 ने किया अभ्यास का शुभारंभ
रमेश पाठक
हरिद्वार। बीएचईएल इम्पलाइज कम्यूनिटी सेंटर सोसाएटी भेल हरिद्वार द्वारा गठित रामलीला मंचन आयोजन कमेटी द्वारा सेक्टर 4 में पूजन करके अभ्यास का शुभारंभ किया गया। पूजन कार्यक्रम में सामुदायिक केंद्र पदाधिकारी तथा आयोजन समिति के पदाधिकारी तथा रामलीला के कलाकार सम्मिलित रहे।
इस दौरान महाप्रबंधक मानव संसाधन ऑगस्टिन खाखा जी , अध्यक्ष अमित तिवारी जी , अरुण कुमार,नरेश नेगी ,जागेश पाल,चिरंजीव कुमार गोपाल शर्मा,आयोजन समिति से अशोक कटारिया ,अजीत सिंह, महेश सैनी ,अमरीश कुमार,प्रदीप, राजीव कुमार ,पवन कुमार वर्मा, अशोक सिंह अतुल कुमार, विधा यादव, उज्जवल त्रिपाठी व अन्य साथी उपस्थित रहे।