अमित ग्राम में प्राकृतिक चिकित्सा एवं निशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन
मनन ढींगरा
ऋषिकेश। अमित ग्राम में एक दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर एवं निशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जनशक्ति लोक कल्याण फाउंडेशन के संस्थापक अरविंद जोशी के जन्मदिवस एवं ट्रस्ट स्थापना दिवस पर किया गया।
जिसमें 85 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया और प्राकृतिक परामर्श द्वारा अपने रोगों को दूर करने का प्रयास और संकल्प लिया इस अवसर पर ट्रस्ट संस्थापक अरविंद जोशी सह संस्थापक डॉक्टर शक्ति जोशी, डॉ अजय शंकर, डॉ कृष्ण कुमार, वैभव जोशी, वैदिक जोशी, सोमप्रकाश थपलियाल, सुनील वर्मा, दीनदयाल पोखरियाल, विजय बर्थवाल आदि उपस्थित रहे। डॉ कृष्ण कुमार ने बताया की बुधवार और शुक्रवार को दिन में 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक शक्ति पैथोलॉजी जांच केंद्र में बैठते हैं। बताया की शुक्रवार के दिन शाम 3:00 से 4:00 बजे तक जनशक्ति लोक कल्याण फाउंडेशन की ओर से 1 घंटे का देखने का निशुल्क कैंप रखा जाता है जिसमें नाडी चेकअप, बीपी, वजन, एक्यूप्रेशर, कलर थेरेपी, मैग्नेट थेरेपी, दिनचर्या व आहार विज्ञान बताया जाता है जो कि निशुल्क रहता है।