घायल गाय के लिए सहारा बने मुकुल राघव
गुंजन क्वात्रा
हरिद्वार : ज्वालापुर निवासी मुकुल राघव दुर्गा चौक के पास लहूलुहान अवस्था में मिली एक गाय के लिए तब सहारा बन गए जब उन्होंने इस गाय के पैर में लगी धारदार वस्तु को निकालकर प्राथमिक उपचार करने के बाद फायदा होता ना देखकर अगले दिन सरकारी मदद से गाय को समुचित उपचार दिलाया।
मुकुल राघव ने बताया कि मरहम पट्टी के बावजूद अगले दिन तक गाय के घाव से खून निकलना बंद न होने पर उन्होंने 1962 पर फोन करके सरकारी पशु वाहन बुलाया,जिसके बाद गाय के घाव को अच्छी तरह साफ कर एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिया गया। उन्होंने बताया कि पहले की अपेक्षा अब गाय की हालत बेहतर है और वह स्वास्थ्य लाभ कर रही है। उन्होंने बताया कि वह अक्सर दुर्गा चौक के पास बनी गौशाला में गाय को चारा देने के लिए जाते हैं। उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी गौ सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया।