उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने किया स्वामी अजरानन्द अंध विद्यालय का निरीक्षण
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 02.09.2024 को उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा० गीता खन्ना द्वारा स्वामी अजरानन्द अन्ध विद्यालय, सप्त सरोवर, हरिद्वार उत्तराखण्ड में सर्वेक्षण किया गया उन्होने संस्थाध्यक्ष स्वामी जी सभी दिव्यांग बच्चों व अध्यापकों से मिलकर बातचीत व जानकारी प्राप्त की। उन्होने विद्यालय में हो रहे निस्वार्थ सेवा भाव की प्रशंसा करते हुये कहा कि स्वामी अजरानन्द अन्ध विद्यालय सप्त सरोवर, हरिद्वार में सेवा परोपकार, शिक्षा देखकर मुझे अति प्रसन्नता हो रही है। मैं कामना करती हूँ इन सभी दिव्यांग छात्रों का भविष्य उज्जवल हो एवं विद्यालय दिनों दिन उन्नति करे।