बालाजी ज्वेलर्स के यहां हुई डकैती के जल्द खुलासे को लेकर ज्वेलर्स एसोसिएशन ने एसएसपी को लिखा पत्र
गौरव अरोड़ा
हरिद्वार। ज्वेलर्स एसोसिएशन हरिद्वार ने एसएसपी को पत्र देकर बालाजी ज्वेलर्स के यहां हुई डकैती का खुलासा कर अपराधियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है।
पत्र में कहां गया है कि 1 सितम्बर 2024 को हुयी श्री बालाजी ज्वैलर्स रानीपुर मोड़ हरिद्वार पर हुई डकैती के संदर्भ में ज्वेलर्स एसोसिएशन हरिद्वार और उत्तराखंड के सभी सर्राफा व्यापारी बहुत अधिक भयभीत है।
अभी 2 वर्ष पूर्व ही मोरा तारा ज्वैलर्स शंकर आश्रम ज्वालापुर पर इसी प्रकार की डकैती की घटना हुई थी।उस समय भी हम सभी ज्वेलर्स को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया था।परंतु ज्वेलर्स के साथ चोरी और लूट पाट क़ी घटनाएं आम हो गई है।
श्री बालाजी ज्वेलर्स पर हुई दिनदहाड़े इस डकैती की घटना ने सभी ज्वेलर्स के मन में एक भय उत्पन्न कर दिया है। और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के प्रति सभी व्यापारियों में आक्रोश है।
हम आपसे मांग करते है कि -
1- कल हुई श्री बालाजी ज्वेलर्स पर डकैती का शीघ्र खुलासा हो और अपराधियों को पकड़ा जाए।
2- ज्वेलर्स के यहाँ हुई डकैती का पूरा माल ज्वेलर्स को वापस दिलाया जाए।
3- जनपद हरिद्वार के सभी ज्वेलर्स को आवश्यक सुरक्षा प्रदान क़ी जाए ताकि वें निर्भीक होकर अपना व्यवसाय कर सकें।
4- सभी ज्वेलर्स को आत्मरक्षा के लिए प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराया जाए।
5 - ज्वेलर्स एसोसिएशन के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग कर हमारी समस्यो का निराकरण किया जाए।