कन्या गुरुकुल परिसर के दर्शनशास्त्र विभाग में प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन
मनन ढींगरा
हरिद्वार। कन्या गुरुकुल परिसर के दर्शनशास्त्र विभाग में प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें डॉ० मंजूषा कौशिक ने विशिष्ट अतिथी के रूप में अपना व्याख्यान दिया । डॉ० कौशिक ने गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार की स्थापना किस परिस्थिति में और कब हुई, इससे बच्चों को अवगत कराया तथा बताया कि स्वामी श्रद्धानंद एवं महर्षि दयानंद ने जिन आदर्शों के साथ स्त्री शिक्षा की आवश्यकता को महसूस किया आज हमको उन आदर्शों को जीवन में उतारने की जरुरत है । हमारा गुरुकुल परिसर, प्राचीनता व नवीनता का ऐसा ही अनूठा उदाहरण है ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० बबीता शर्मा ने किया तथा डॉ० मीरा त्यागी ने शान्ति पाठ के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया । इस अवसर पर विभाग की सभी प्राध्यापिकाएं एवं बी०ए० एवं एम०ए० की सभी छात्राएं उपस्थित रही ।