अंशुल पंवार ने बढ़ाया हरिद्वार का मान
तनिष्क शर्मा
हरिद्वार। 31/08/2024 शनिवार को दिल्ली में हुई मसल मेनिया नेचुरल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में अंशुल पंवार और उनके कोच कमल राजपूत ने हरिद्वार का नाम बढ़ाया।
अंशुल ने तीन एज केटेगरी में अपने नाम अपना पहला सिल्वर मेडल प्राप्त किया और साथ ही में बेस्ट पोज़र का भी अवार्ड प्राप्त किया हरिद्वार आगमन में उनके जिम के सारे साथियों ने फिटनेस जिम में इस महोत्सव को बड़े ही धूम धाम से मनाया और उनका मनोबल बढ़ाया और कामना की कि आगे जीवन में ऐसे ही तरक़्क़ी की राह पर चलते रहे और अपने हरिद्वार का और संपूर्ण भारत का नाम रोशन करें।