मारपीट पर उतारू व्यक्ति को जीआरपी लक्सर ने किया गिरफ्तार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रंजीत गौतम
हरिद्वार। 04-09-2024 को रेलवे स्टेशन लक्सर पर दौराने चैकिंग,शांति व्यवस्था डयूटी के प्लेटफार्म न. 3/4 पर एक व्यक्ति जो यात्रियों से गाली- गलौच कर रहा था तथा मरने मारने पर उतारू था। ड्यूटी पर तैनात जीआरपी कर्मियों द्वारा काफ़ी समझाया गया किन्तु सन्जूपाल पुत्र बाबूराम निवासी- ग्राम दौलताबाद थाना- कोतवाली- देहात जिला- बिजनौर, उ0प्र0 उम्र- 24 वर्ष समझाने पर भी नहीं माना तो पुलिस द्वारा अंतर्गत धारा- 170 बी.एन.एस.एस. के तहत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 संजय शर्मा, थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर,कान्स. संजय कुमार व होमगार्ड रविपाल शामिल रहे।