संगत समतावाद ट्रस्ट के सहयोग से स्कूल की तीन कक्षाओं में डाला गया फर्श
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। ग्राम सुभाषगढ़ स्थित पाराशर एजुकेशनल एकेडमी में संगत समता वाद ट्रस्ट हरिद्वार के ट्रस्ट के द्वारा बनवाए गए फर्श कार्य का मुआयना किया गया । ट्रस्ट के द्वारा तीन कक्षाओं के फर्श का निर्माण कार्य कराया गया था । यह संस्था इसी प्रकार के अनेकों सेवा कार्य स्कूलों तथा संस्थानों के लिए करती आई है । ट्रस्टी यश शर्मा ने बताया कि वह जन सेवा के कार्य को सर्वोपरि मानते है तथा इस प्रकार के संस्थानों में सेवा कार्य करके वह एक साथ अनेकों बच्चों के काम आ जाते है । उन्होंने कहा कि विद्यालय बच्चों के भविष्य का निर्माण करते है इसलिए विद्यालय में दी सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है ।
यह ट्रस्ट महात्मा मंगत राम जी के दिखाए पथ पर चलते हुए कार्य करता है ।