शिक्षक दिवस पर बीएमएल मुंजाल ग्रीन मेडोज़ स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चे बने शिक्षक
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। रचनात्मक प्रस्तुति "शिक्षक ज्ञान के बीज बोते हैं जो सदैव बढ़ते रहते हैं।" शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन में एक अद्वितीय भूमिका निभाते हैं। वे प्रेरणा और मार्गदर्शन के माध्यम से युवा मनों को दिशा देते हैं। 4.9.2024 को बीएमएल मुंजाल ग्रीन मेडोज़ स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्नों ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए "मेरा गुरु" पर आधारित रोल प्ले गतिविधि में भाग लिया। बच्चों ने इस गतिविधि में उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। इस गतिविधि ने बच्चों में संवाद और भाषा कौशल को विकसित करने में मदद की। साथ ही यह आत्मविश्वास, सार्वजनिक भाषण और प्रस्तुति कौशल को भी प्रोत्साहित करता है।