एचईसी कॉलेज में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
मनन ढिंगरा
हरिद्वार। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीटॅयूशन्स में आज ‘शिक्षक दिवस‘ पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। । इस कार्यक्रम की थीम ‘महानता की ओर बढा‘ रखी गयी। संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी सभी शिक्षकों को ‘शिक्षक दिवस‘ पर अपनी शुभकॉमनाएं देते हुए कहा की यह दिवस भारत के पूर्व राष्ट्र्पति एवं महान शिक्षाविद्ध डा0 राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन सुनीति त्यागी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत गुरूवन्दना से की गयी जिसे गरीमा, पलक व खुशबु आदि छात्राओं ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एतिहासिक पात्र एकलव्य पर एक लघु नाटिका का मंचन किया गया जिसमें शशिकान्त अमित, अनुप, उदित, यश आदि छात्रों ने नाटिका में अभिनय किया। कशिश, सोनाक्षी, स्वाति, नित्या आदि ने विभिन्न पारम्परिक नृत्यों को प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में रश्मि सक्सेना, पूजा, डा0 निधी, डा0 गौरव हटवाल, रितु मोदी, दीपशिखा बोहरा, दीपाली अग्रवाल, आकांक्षा चौहान, उमराव सिंह, कुमारप्रीत, नीलम वर्मा, स्वपनिल शर्मा, स्वाति आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।