श्रद्धा मित्तल बनी आर्मी में एमएनएस नर्सिंग लेफ्टिनेंट,क्षेत्र में खुशी के लहर
जपप्रीत सिंह
हरिद्वार। जनपद के लक्सर वार्ड नंबर 10 केशव नगर निवासी श्रद्धा मित्तल ने आर्मी में एमएनएस नर्सिंग के पद पर लेफ्टिनेंट पद ग्रहण कर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आपको बता दें लक्सर केशव नगर वार्ड नंबर 10 में रहने वाले अजय व ज्योति मित्तल की बेटी श्रद्धा मित्तल ने आर्मी में एमएनएस नर्सिंग लेफ्टिनेंट पद हासिल किया, जिससे पूरे परिवार में खुशी की लहर है।
श्रद्धा मित्तल एल के जी से कक्षा 12 तक लक्सर रुड़की रोड पर स्थित एचआर पब्लिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है वही श्रद्धा मित्तल ने यह मुकाम हासिल करने का श्रेय अपनी प्रिंसिपल मीनाक्षी अग्रवाल एवं अपने टीचर व अपने परिजनों को दिया है श्रद्धा मित्तल ने बताया आज वह आर्मी में लेफ्टिनेंट नर्सिंग के पद पर उनका सलेक्शन मेरठ में हुआ है उसके लिए स्कूल की प्रिंसिपल एवं टीचरों ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया है उन्होंने बताया कोई भी मुकाम हासिल करने के लिए सबसे पहले टीचर एवं परिजनों का सपोर्ट बहुत जरूरी है क्योंकि उनकी बिना सपोर्ट के मंजिल तक पहुंचना बहुत मुश्किल है उन्होंने यह भी कहा कि कड़ी मेहनत और परिश्रम करने से किसी भी मंजिल तक पहुंचना आसान हो जाता है वही आज स्कूल पहुंची श्रद्धा मित्तल का स्कूल की प्रिंसिपल मीनाक्षी अग्रवाल एवं प्रबंधक गोपाल अग्रवाल एवं अन्य स्कूल के स्टाफ द्वारा बुके भेंट कर श्रद्धा मित्तल का स्वागत व सम्मान किया गया वही स्कूल की प्रिंसिपल मीनाक्षी अग्रवाल एवं प्रबंधक एचआर पब्लिक स्कूल गोपाल अग्रवाल द्वारा श्रद्धा मित्तल को आर्मी में लेफ्टिनेंट नर्सिंग पद पर सलेक्शन होने पर शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि श्रद्धा मित्तल शुरू से एचआर पब्लिक स्कूल की छात्रा रही है उन्होंने कहा श्रद्धा मित्तल ने आरमी में नर्सिंग मे लेफ्टिनेंट के पद पर सलेक्शन होने पर स्कूल का नाम रोशन किया उसके लिए हम सभी श्रद्धा मित्तल को शुभकामनाएं देते हैं।