सड़क पर पानी की लीकेज से बने गड्ढे दे रहे हादसों को दावत
हन्नी कथूरिया
हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र के अलीपुर गांव में बीच सड़क पर पानी लीकेज के कारण कई गड्ढे होने से प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है। नई बनी सड़क भी पानी लीकेज की समस्या के कारण जगह -जगह से टूट चुकी है। जलसंस्थान विभाग को काफी बार शिकायत करने पर भी लीकेज को सही नहीं करवाया जा रहा है। सड़क पर पानी बहने से दूषित जल घरो में जा रहा है। जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां गांव में फैल रही है। रास्ते से गुजरने वालों के साथ दुर्घटना व स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के ऊपर छींटे पड़ने से कपड़े खराब हो रहे हैं। गांव के अंदर व सड़क पर जगह-जगह यही हाल है। जनसेवा के सदस्यों भगवानदास, अमित चौहान, प्रवीण चौहान, खजान सिंह, नवीन, राजेश कुमार, चितवन, नागेन्द्र, संजय, विशेष, किशन, प्रशांत, डॉ हरबंस, सुखबीर सिंह इत्यादि ने बताया है कि गांव में पीने के पानी की बहुत ज्यादा कमी है। ऊपर से लीकेज के कारण समस्या और बढ़ गई है। उधर लगभग तीन साल से टंकी निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है , जिसे जलसंस्थान विभाग शुरू करवाना नहीं चाहता है, क्योंकि ठेकेदार के साथ विभाग की मिलीभगत है। जनसेवा टीम और ग्रामीण मिलकर कोई ठोस कदम जल्दी ही इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए उठाएंगे।