पाराशर एजुकेशनल एकेडमी में आयुर्विद्या कैंप का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर पाराशर एजुकेशनल एकेडमी सुभाषगढ़ में भारत सरकार द्वारा आयोजित आयुर्विद्या कैंप का आयोजन किया गया ।
इस कैंप में बच्चों को डॉ घनेंद्र विशष्ट तथा उनकी टीम के द्वारा बच्चों को योग तथा स्वास्थ्य आदतों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी ।
उन्होंने बच्चों को इस सब से होने वाले लाभ तथा घर पर मिलने वाली आम आयुर्वेदिक चीजों जैसे लोंग, इलायची , सरसों का तेल, च्यवनप्राश आदि के फायदे तथा उपयोग भी बताए।
उन्होंने बच्चों को डेंगू, मलेरिया की दवाई तथा दृष्टिवर्धक ड्रॉप भी बांटे ।
उन्होंने बच्चों को स्वस्थ तन तथा मन के बारे मे भी बताया जिसने बच्चों की मेंटल हेल्थ पर भी चर्चा की उन्होंने बताया कि किस प्रकार आजकल मोबाइल की आदत , शारीरिक खेलों की कमी बच्चों को नुकसान दे रही है । बच्चों को नियमित स्वस्थ दिनचर्या के बारे मे जानकारी देने के लिए उन्हें पुस्तकें भी बांटी गयी ।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री अमित शर्मा , श्री पवन शर्मा , श्री दर्शन लाल , श्री हेमंत शर्मा ,श्री कीर्ति शर्मा , श्री रमेश कुमार , एकेडेमी प्रबंधक अश्विनी पाराशर, प्रीति शर्मा , निशा शर्मा , वंश शर्मा,आरती शर्मा आदि मौजूद रहे ।