शिक्षक दिवस पर महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 5 सितंबर 2024 को प्रख्यात शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति की जयंती एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज ,सती कुंड, कनखल के M. A राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि देकर शुरू की गई। इस प्रतियोगिता में M.A राजनीति विज्ञान विभाग से प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। M.M.P.G कॉलेज की डायरेक्टर डॉक्टर अल्पना शर्मा ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला। साथ ही राजनीति विज्ञान विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अनुराधा पांडे ने छात्राओं को यह जानकारी दी कि आज के दिन शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है और हम सभी शिक्षक कैसे नवभारत के निर्माण एवं विकास में अपना योगदान दे सकते हैं । इस कार्यक्रम का संचालन राजनीतिक विज्ञान विभाग की शिक्षिका श्रीमती गरिमा जैन ने किया। कार्यक्रम में कॉमर्स डिपार्टमेंट की विभाग अध्यक्ष डॉ मीनाक्षी गुप्ता, डॉक्टर सपना रानी ,मिस पल्लवी , दीक्षा चौहान एवं श्रीमती रिद्धि उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में M.A प्रथम तथा द्वितीय वर्ष की आकांक्षा ,सुष्मिता, मानसी, स्वाति, सिमरन, रमन, रंजन आदि छात्राएं मौजूद रही।