राजकीय महाविद्यालय नन्दासैंण के प्रो. बीके सिंह को नवाचार के लिए मिला टीचर इनोवेशन अवार्ड
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 05/09/2024 को शिक्षक दिवस के सुअवसर पर राजकीय महाविद्यालय नन्दासैण, चमोली के प्राचार्य, डॉ0 (प्रो0) बी0के0 सिंह को देवभूमि जनकल्याण एवं शिक्षा समिति द्वारा उनके उच्च शिक्षा व महाविद्यालय में नवाचार शिक्षण टीचर इनोवेशन अवार्ड 2024 द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री विनोद नेगी व विशिष्ट अतिथि पदम श्री कल्याण सिंह रावत द्वारा भी प्राचार्य डॉ0 (प्रो0) बी0के0 सिंह के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की गयी। समस्त महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापकों व शिक्षणतर कर्मचारियों प्राचार्य जी को बधाई व शुभकामनायें दी।