नीरारूण फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों के लिए लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। नीरारूण फाउंडेशन कनखल (कौशिक आर्ट एंड क्रिएशन) गत वर्ष से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करती रही है इसी श्रृंखला में इस वर्ष भी लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु नीरारूण फाउंडेशन (कौशिक आर्ट एंड क्रिएशन) के सहयोग से अल्फाबेट स्कूल में दिनांक 05/09/2024 को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आयुर्वेद चिकित्सक डॉ अरुण कुमार कौशिक (एम.डी) और मेट्रो हॉस्पिटल के स्वास्थ्य चिकित्सक टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में (बी पी, मधुमेह,ई.सी.जी एवं नेत्रों की जांच निशुल्क की गई तथा मरीजों को दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गई। शिविर में 100 से ज्यादा मरीजों का जैसे-रुचि शर्मा, गोवर्धन, सचिन कुमार, रेखा रानी, निशा शर्मा, रजनी, विनोद, हेमा,सुरेश, रिंकू देवी, घनश्याम, आकांक्षा आदि अनेक लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में संस्था के अध्यक्ष श्री कृष्णा कौशिक व सहयोगी डॉ अरुण कुमार कौशिक,श्रीमती नीरा कौशिक,श्रीमती दिव्या कौशिक, सौरभ चमोला, मेट्रो हॉस्पिटल मैनेजमेंट, नीरारूण फाउंडेशन संस्था के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।