एमडी इंटरनेशनल स्कूल ने अपने शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर किया सम्मानित
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। शिक्षक हमारे जीवन का स्तंभ और मार्गदर्शक होते हैं। वह अपना समय देकर हमारे जीवन को संवारते हैं और आगे बढ़ाते हैं। जिस तरह मिट्टी को तराश कर कलाकृति तैयार करने का कार्य कुम्हार करता है, वैसे ही शिक्षक हम बच्चों में निखार लाते हैं, हमें संवारते हैं। शिक्षक ना सिर्फ हमें शिक्षा देते हैं बल्कि वह हमेशा हमें अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करते रहते हैं। उनकी कही बातें ही हमारे जीवन का निखारती हैं। साथियों इस दिन हमें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उन्हें नमन करना चाहिए जिनकी जयंती 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 5 सितंबर शिक्षक दिवस का दिन उन्हें ही समर्पित है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के पहले उपराष्ट्रपति और महान शिक्षाविद, भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक थे।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन खुद एक बहुत अच्छे टीचर थे। 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के छोटे से गांव तिरुमनी में जन्मे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। 1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
एमडी इंटरनेशनल स्कूल ने भी अपने स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शित किए गए ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद स्कूल के प्रबंधक श्री विक्रम सिंह चौहान और श्रीमती सुखदा रानी के द्वारा सभी शिक्षकों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।