केंद्रीय विद्यालय भेल में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। केंद्रीय विद्यालय भेल में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य श्री राजेश कुमार जी ने तथा उपप्राचार्या श्रीमती तरुणा कौर ने श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्प अर्पित किए। प्रातः कालीन सभा का मुख्य आकर्षण शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा की गई प्रार्थना थी ।प्राचार्य की भूमिका में रुद्रांश त्रिपाठी तथा उप्राचार्या की भूमिका में कनक शुक्ला ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर प्राचार्य तथा उप प्राचार्य का अभिनंदन किया। 12 के अन्य छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षकों का अभिनंदन किया।शिक्षक तथा छात्र-शिक्षकों के मध्य रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में छात्र शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने शिक्षण कार्य किया। सभी के शिक्षण कार्य को सराहा गया। द्वितीय सत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया ।जिसमें यशिका ने मंच संचालन किया तथा रवीना, अंजलि,तनु, भूमि, दृष्टि,वैष्णवी,रोहित, अक्षनव,दिव्यांशु,पूजा आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया । प्राचार्य जी ने सभी सभी छात्रों का उत्साह वर्धन किया ।
शिक्षक श्री कमलकांत ,श्री दीपक ,श्री अखिलेश कुमार शर्मा ,श्रीमती लवलीन,सुश्री निर्मला, श्रीमती मनीषा सिंह, श्रीमती अपर्णा तिवारी, श्रीमती मनीषा आदि शिक्षक सम्मिलित थे।