डिवाइन स्टार चिल्ड्रन्स अकादमी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
हितेश चौहान
हरिद्वार। डिवाइन स्टार चिल्ड्रन्स अकादमी रोहालकी किशनपुर बहादराबाद में शिक्षक दिवस बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संरक्षिका अंजना चौहान व प्रधानाचार्या वंदना चौहान द्वारा मां सरस्वती तथा डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया और छात्र-छात्राओं द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। गुरुओं के आचरण, उनकी महिमा के संबंध में कविता पाठ भी किया गया।शिक्षक दिवस के अवसर पर अंजना चौहान ने बताया कि गुरु के बिना जीवन अंधकार में रहता है गुरु ही जीवन में अपनी मेहनत, कर्तव्य परायणता व आशीर्वाद से बच्चों का सम्पूर्ण विकास करता है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार से ठाकुर चन्दन सिंह व शेखर चौहान जी भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा बच्चों को आशीर्वाद दिया गया व साथ ही साथ जीवन मे शिक्षक का महत्व बताया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना चौहान ने भी इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व लगन के साथ अपने कार्य को पूरा करेंगे।तो यही डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी तथा शिक्षक दिवस का असली महत्व होगा।
कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार व शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे।