आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस
आशु आर्य
हरिद्वार। आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में शिक्षक दिवस समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। और अध्यापक अध्यापिकाओं और छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षाविद पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जट की प्राचार्य डॉक्टर प्रीति कुमारी को पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया। और नैसकॉम फाऊंडेशन की मास्टर ट्रेनर अनीता देवी को भी पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गय दोनों प्रतिभाओं को शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज की ओर से (शिक्षक सम्मान) से सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के अवसर पर हम शिक्षक दिवस मनाते हैं हमें उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। और अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।